AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 May 2014

मध्यप्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा विभागीय परीक्षा 13 से 15 जून तक

मध्यप्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा विभागीय परीक्षा 13 से 15 जून तक

खण्डवा (23 मई, 2014) - संचालनालय कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा अधीनस्थ लेखा सेवा (विभागीय) परीक्षा भाग-दो 13 से 15 जून 2014 तक यू.आई.टी. राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एयरपोर्ट बायपास रोड गॉधी नगर भोपाल में होगी। 
यह परीक्षा मध्यप्रदेश कोष एवं लेखा विभाग के समस्त सामान्य, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग के कर्मचारियों तथा राज्य शासन के अन्य विभागों में कार्यरत केवल अनुसूचित जनजाति के उन कर्मचारियों के लिये होगी जिन्होंने संचालनालय कोष एवं लेखा विभाग द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा विभागीय परीक्षा भाग-1 उत्तीर्ण की हो एवं लोक निर्माण विभाग से निर्धारित प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। साथ ही संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा आयोजित विभागीय परीक्षा नियम-1996 के अधीन शर्तों की पूर्ति करते हों। अन्य विभागों के अनुसूचित जाति एवं सामान्य प्रवर्ग के कर्मचारियों के पद रिक्त न होने के कारण वे इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है। रिक्तियों में मध्यप्रदेश कोषालयीन सेवा के सामान्य प्रवर्ग के 94 पद, अनुसूचित जाति के 15 तथा अनुसूचित जनजाति के 49 पद शामिल हैं।
अन्य विभागों के अभ्यार्थियों के लिए रिक्तियों में अनुसूचित जनजाति के 15 पद हैं।
निर्धारित प्रपत्र में आवेदन-पत्र का प्रारूप, आवेदन का तरीका, अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारियाँ/ प्रपत्र/ निर्देश आदि विवरण समस्त विभागों को संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा पृथक से भेजे जाएँगे। इन्हें विभागीय वेबसाइट पर भी डाला जावेगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित अद्यतन जानकारी एवं निर्देश जानने के लिए संचालनालय कोष एवं लेखा भोपाल की विभागीय वेबसाइट ूूू.उचजतमंेनतल.वतह  पर सतत् अवलोकन करते रहें।
क्रमांक/120/2014/865/वर्मा

No comments:

Post a Comment