AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 May 2014

अशासकीय शालाओं की मान्यता के संबंध में 7 जून तक निर्णय लिया जा सकेगा



अशासकीय शालाओं की मान्यता के संबंध में 7 जून तक निर्णय लिया जा सकेगा

खण्डवा (25 मई, 2014)-  अशासकीय शालाओं के कक्षा 9वीं से 12वीं तक की नवीन मान्यता/मान्यता वृद्धि के संबंध में निर्णय लिये जाने की समय-सीमा 30 मई से बढ़ाकर 7 जून कर दी गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगी होने की वजह से हो रहे विलंब के कारण स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन ने समय-सीमा बढ़ाने के निर्देश दिये थे।
सभी संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अशासकीय संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत आवेदन में यदि किसी प्रकार की कमियाँ हैं, तो उन्हें दूर करने के लिये 3 दिन का समय दिया जाये। कमियों की पूर्ति के लिये दिये जाने वाले पत्र को विभाग के पोर्टल पर भी अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं।
क्रमांक/118/2014/863/वर्मा

No comments:

Post a Comment