AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 May 2014

अजा-अजजा विद्यार्थियों के लिये आवास भत्ता सहायता योजना योजना की स्वीकृति संस्था प्राचार्य देंगे

अजा-अजजा विद्यार्थियों के लिये आवास भत्ता सहायता योजना
योजना की स्वीकृति संस्था प्राचार्य देंगे

खण्डवा (30 मई, 2014 ) -प्रदेश में अनुसूचित-जाति एवं अनुसूचित-जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को शहरों में अध्ययन के लिये आवास भत्ता सहायता योजना प्रारंभ की गई है। योजना में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और उज्जैन जिला मुख्यालय पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आवास भत्ते के रूप में 2000 रुपये प्रतिमाह, अन्य जिला मुख्यालय पर 1250 रुपये प्रतिमाह तथा तहसील एवं ब्लॉक-स्तर पर अध्ययन करने वाले छात्रों को 1000 रुपये प्रतिमाह की राशि प्रदान की जा रही है।
अनुसूचित-जाति कल्याण एवं अनुसूचित-जनजाति कल्याण विभाग ने इस वर्ग के पात्र विद्यार्थियों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये हैं। इस योजना के लिये वे छात्र पात्र होंगे, जो शासकीय या मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में नियमित प्रवेश लेकर अध्ययन कर रहे हों और उनका किसी शासकीय छात्रावास में प्रवेश नहीं हुआ हो। योजना का लाभ लेने के लिये पात्र विद्यार्थी अपनी अधीनस्थ संस्थाओं से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
शासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आवास भत्ता संस्था प्राचार्य स्वीकृत करेंगे। अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये आवास भत्ता की स्वीकृति के लिये नोडल अधिकारी बनाये गये हैं। योजना में स्वीकृत राशि विद्यार्थियों के बैंक खाते में सीधे जमा करवाई जायेगी।
क्रमांक/141/2014/885/वर्मा

No comments:

Post a Comment