AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 May 2014

अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस 31 मई को

अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस 31 मई को


खण्डवा (28 मई, 2014) - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस 31 मई को मनाया जायेगा। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में बढती हुई तम्बाकू/ धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए तम्बाकू एवं बीडी, सिगरेट के दुष्परिणामों से जनसामान्य को अवगत कराना है।
सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तौमर ने बताया कि तंबाकू एवं धूम्रपान के दुष्परिणामों से खासकर युवाओं को जागरूक करना है। जन सामान्य में बढ़ती हुई तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका आदि सेवन से अनेक प्राणघातक बीमारियॉं कैंसर, टी.वी.एवं हृदय घात की बीमारियां होने की संभावना रहती हैं। अतः इसकी रोकथाम से जनमानस के स्वास्थ्य का बचाव हो सकेगा।
सी.ई.ओ. श्री तौमर ने निर्देश दिये हैं कि अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन के दुष्परिणामों पर आधातिर कार्यक्रम जैस- सेमिनार, रैली, पोस्टर प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन प्रश्न मंच चित्रकला प्रतियोगिताएं तथा नुक्कड़ नाटक गीत नृत्य आयोजित किए जायें। इन आयोजनों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पालक संघों के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाये।
क्रमांक/131/2014/875/वर्मा

No comments:

Post a Comment