AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 May 2014

कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने नागरिकों की सुनी समस्याएॅं तत्काल सबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश जनसुनवाई में आए 165 आवेदन

कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने नागरिकों की सुनी समस्याएॅं
तत्काल सबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
जनसुनवाई में आए 165 आवेदन
आदिवासी छात्राओं ने भी कलेक्टर श्रीमती गुप्ता से मुलाकात कर जानी जनसुनवाई की प्रक्रिया



खण्डवा (27 मई, 2014) - मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागृह में जनसुनवाई आयोजित हुई। जिसमें कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने जिले के नागरिकों की समस्याएॅं सुनी एवं तत्काल सबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 165 आवेदन आए। इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल और नगर निगम आयुक्त ने भी जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त कर निराकरण के निर्देश दिए। 
आदिवासी छात्राओं ने भी जानी जनसुनवाई की प्रक्रिया - अपने जिले का कलेक्टेट घुमने के लिए एक सामाजिक संस्था के माध्यम से जिले के खालवा ब्लाक की बहुत सारी छात्राएॅं भी जनसुनवाई  में पहॅुची। जहॉं उन्होने कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता से मुलाकत करने के साथ ही जनसुनवाई की प्रक्रिया भी समझी। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने उनसे बातचीत करते हुए। उनके सुनहरे भविष्य की कामना भी की। उल्लेखनीय है कि ये सारी की सारी छात्राएॅं खालवा में एक सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित समर केम्प में हिस्सा ले रही है। 

क्रमांक /128/2014/873/वर्मा

No comments:

Post a Comment