AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 May 2014

आचार संहिता के बाद पहली जनसुनवाई का हुआ आयोजन कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने नागरिकों की सुनी समस्याएॅं तत्काल सबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश जनसुनवाई में आए 66 आवेदन


आचार संहिता के बाद पहली जनसुनवाई का हुआ आयोजन
कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने नागरिकों की सुनी समस्याएॅं
तत्काल सबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
जनसुनवाई में आए 66 आवेदन


खण्डवा (20 मई, 2014) - मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागृह में जनसुनवाई आयोजित हुई। लोकसभा निर्वाचन 2014 की आचार संिहंता के हटने के बाद आयोजित पहली जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने जिले के नागरिकों की समस्याएॅं सुनी एवं तत्काल सबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 66 आवेदन आए। इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल और सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर ने भी जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त कर निराकरण के निर्देश दिए।
क्रमांक: 91/2014/837/वर्मा


No comments:

Post a Comment