त्रैमासिक शिविरों का आयोजन होगा 1 जून से
शिविरों में निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का किया जायेगा वितरण
जिले के सातों विकासखण्डों में आयोजित होंगे त्रैमासिक शिविर
खण्डवा (08 मई, 2014) - मानसिक रूप से अविकसित एवं बहुविकलांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़े जाने के लिये इंदौर संभाग के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर त्रैमासिक शिविरों का आयोजन 01 जून, 2014 से अगस्त, 2014 तक किया जायेगा। कार्यालय कलेक्टर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविरों में विशेष बच्चों के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरणों का भी वितरण किया जायेगा।
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने त्रैमासिक शिविरों में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए बताया है कि -
§ त्रैमासिक शिविरों में मानसिक रूप से अविकसित एवं बहुविकलांग व्यक्तियों को लीगल गार्जियनशीप प्रमाण-पत्रों का शत्-प्रतिशत् वितरण किया जायेगा।
§ निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत् समस्त बच्चों का बीमा, सी.पी.बच्चों की सर्जरी तथा निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत् प्रकरण तैयार कर कम्पनी को अग्रेषित किया जायेगा।
§ विशेष बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जायेगा।
§ पालकों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी।
§ प्रत्येक माह बच्चों का जन्मदिन मनाना या जन्मदिन पर संबंधित बच्चों को बर्थडे कार्ड या लेटर भेजे जायेंगे।
§ विशेष बच्चों के साथ पिकनिक आयोजित करवाई जायेगी।
§ विशेष बच्चांें को एमआरकिट का प्रदाय कराया जायेगा।
§ आवश्यकतानुसार व्हीलचेयर की उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।
जिले के सातों विकासखण्डों में लगेंगे शिविर:- सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सातों विकासखण्ड खंडवा, पंधाना, छैगाँवमाखन, हरसूद, खालवा, किल्लौद तथा पुनासा में त्रैमासिक शिविरों का आयोजन निर्धारित तिथि अनुसार किया जायेगा। प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक शिविर आयोजित किया जायेगा। सातों विकासखण्डों के लिये निर्धारित तिथि इस प्रकार से है -
§ विकासखण्ड खंडवा अंतर्गत स्वयं सिद्धा शिक्षण समिति खंडवा में 5 जून को
§ विकासखण्ड पंधाना अंतर्गत जनपद पंचायत मुख्यालय पंधाना में 12 जून को
§ विकासखण्ड छैगाँवमाखन अंतर्गत जनपद पंचायत मुख्यालय छैगाँवमाखन में 19 जून को
§ विकासखण्ड हरसूद अंतर्गत जनपद पंचायत मुख्यालय हरसूद में 10 जुलाई को
§ विकासखण्ड खालवा अंतर्गत जनपद पंचायत मुख्यालय खालवा में 17 जुलाई को
§ विकासखण्ड किल्लौद अंतर्गत जनपद पंचायत मुख्यालय किल्लौद में 24 जुलाई को
§ विकासखण्ड पुनासा अंतर्गत जनपद पंचायत मुख्यालय पुनासा में 07 अगस्त को
तथा एक अन्य शिविर जनपद पंचायत मुख्यालय खंडवा में 28 अगस्त को आयोजित किया जायेगा।
क्रमांक: 38/2014/784/वर्मा
No comments:
Post a Comment