‘‘प्रश्नों के सही उत्तर बताओं हिन्दुस्तान का दिल घूमकर आओ‘‘
मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 7 अगस्त को, पंजीयन 20 जुलाई तक
खण्डवा 4 जुलाई, 2019 - मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा प्रदेश के बच्चों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के समृद्ध शाली इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगो, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित कराने तथा पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विगत 3 वर्षों की तरह इस वर्ष भी ‘‘मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2019‘‘ का चतुर्थ आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2019 दो स्तरों पर संपादित होगी। प्रथम चरण जिला स्तर पर 7 अगस्त को तथा द्वितीय चरण राज्य स्तर पर 5 सितम्बर को आयोजित है। इसमें सहभागिता से बच्चों में भविष्य में पर्यटन के लिए मध्यप्रदेश के विविध क्षेत्रों के प्रति आकर्षण होगा।
जिला स्तर प्रतियोगिता आयोजन हेतु जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत , जिला स्तर पर पर्यटन हेतु प्रमोशन व संबर्धन हेतु गठित परिषद डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्रमोशन काऊंसिल, जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग से एक क्विज मास्टर के सहयोग समन्वय से यह प्रतियोगिता सम्पादित होगी। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की सहभागिता पंजीयन प्रपत्र 20 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी या प्राचार्य जिला स्तर उत्कृष्ट विद्यालया अथवा जिला टूरिज्म प्रमोशन काऊंसिल कार्यालय कलेक्ट्रेट में जमा करना होगा। प्रतियोगिता हेतु क्विज के दोनों चरण हेतु प्रश्न मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं पर्यटनसे संबंधित परिक्षेत्र, कला, संवर्धन, अध्यात्म, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक परिवेश से संबंधित होंगे। प्रथम चरण में चयनित 6 टीमों के मध्य द्वितीय चरण में ऑडियो विजुअल, मल्टी मिडीया आधारित क्विज होगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी विद्यालय, राज्य स्तर पर सहभागिता करती है। प्रत्येक जिले के प्रथम 3 विजेता टीमों को 2 रात्रि 3 दिन तथा 3 उप विजेता टीमों को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में 1 रात्रि 2 दिन ठहरने के लिए कूपन प्रदाय किया जायेगा। संबंधित पर्यटन स्थल तक लाना, ले जाना, भोजन, रूकना, स्थानीय भ्रमण आदि का व्यय मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड वहन करता है।
No comments:
Post a Comment