मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए श्री तिवारी प्रेक्षक नियुक्त
खण्डवा 4 जुलाई, 2019 - नगरीय निकायों एवं त्रि स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2019 के पर्यवेक्षण के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा सेवा निवृत्त आई.एस.एस. श्री ए.एन. तिवारी को खण्डवा जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया प्रेक्षक श्री तिवारी दो चरणों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करेंगे। श्री तिवारी प्रथम चरण में 8 से 15 जुलाई तक तथा द्वितीय चरण में 20 से 22 अगस्त तक खण्डवा जिले के भ्रमण पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रेक्षक श्री तिवारी सर्किट हाउस विश्राम गृह के कक्ष क्रमांक 2 खण्डवा में रहेंगे। इच्छुक व्यक्ति मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के संबंध में मोबाइल नम्बर 9425008508 पर या व्यक्तिगत उनसे भेंट कर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment