सातवी आर्थिक गणना प्रक्रिया के संचालन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति गठित
खण्डवा 18 जुलाई, 2019 - सातवी आर्थिक गणना 2019 के सुचारू रूप से संचालन करने के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है। इस समिति की अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल रहेंगी। समिति में सदस्य के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला श्रम अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, उपायुक्त सहकारी संस्थाएं, आयुक्त नगर निगम, सभी अनुविभागीय अधिकारी, सभी तहसीलदार, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कामन सर्विस सेंटर एवं जिला योजना अधिकारी शामिल रहेंगे।
जिला योजना अधिकारी ने बताया कि यह समिति जिला स्तर पर आर्थिक संगणना की तैयारी, तथा गणना के कार्य में आ रही बाधाओं की निगरानी करेगी और आ रही समस्याओं का निराकरण करेगी। जिला स्तर पर प्रभावी ढंग से अपनी भूमिका और कार्य करने के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति को फीडबैक प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि यह समिति आर्थिक गणना के सुचारू संचालन में सहयोग के लिए स्थानीय कानून और स्थानीय एजेन्सियों, पंचायत व वार्ड स्तर पर स्थानीय शासकीय अधिकारियों को निर्देश जारी करेगी।
No comments:
Post a Comment