अनुसूचित जाति , जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित
खण्डवा 6 जुलाई, 2019 - वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु शासन व निगम से प्राप्त लक्ष्य अनुसार जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित खण्डवा एवं मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम की योजनाआंे में स्वयं का स्वरोजगार व व्यवसाय स्थापित करने हेतु बैंकों के सहयोग से एमपी ऑनलाइन द्वारा निम्न योजनाओं में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश रघुवंशी ने बताया कि यह आवेदन मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं सावित्री बाई फूले स्व. सहायता समूह योजना के तहत आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में बैंकों के माध्यम से योजना मापदंड अनुसार स्वयं का स्वरोजगार या व्यवसाय स्थापित करने हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्य एमपी ऑनलाइन के माध्यम से वेबसाइट scwelfare.mponline. gov.in पर आवेदन कर सकते है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के सदस्य अपना आवेदन वेबसाइट msme.mponline.gov.in से कर सकते है। इच्छुक व्यक्ति विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित खण्डवा, जिला व्यापार एवं उद्योग परिसर से प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment