AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 18 July 2019

मतदाता सूची पुनरीक्षण में सहयोग के लिये नियुक्त होंगे कैम्पस एम्बेसडर

मतदाता सूची पुनरीक्षण में सहयोग के लिये नियुक्त होंगे कैम्पस एम्बेसडर

खण्डवा 18 जुलाई, 2019 - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2019-20 के लिये फोटो मतदाता सूची के पुनरीक्षण में सहयोग के लिये कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं। कैम्पस एम्बेसडर महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को बनाया जायेगा। सह-शिक्षा महाविद्यालयों में 2 कैम्पस एम्बेसडर बनाये जायेंगे। इनमें एक छात्र और एक छात्रा रहेगी।
आयोग की सचिव श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने कहा है कि कैम्पस एम्बेसडर की सम्बद्धता किसी भी राजनैतिक दल से नहीं होना चाहिए। इनका पुलिस सत्यापन करवाया जाना अनिवार्य है। कैम्पस एम्बेसडर संस्थान के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों का पंजीकरण करवायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान के लिये जरूरी सामग्री, मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगे। जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसडर को राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment