AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 8 July 2019

जिला स्तरीय विवेकानन्द नशामुक्ति पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां 30 अगस्त तक आमंत्रित

जिला स्तरीय विवेकानन्द नशामुक्ति पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां 30 अगस्त तक आमंत्रित

खण्डवा 8 जुलाई, 2019 - जिला स्तरीय विवेकानन्द नशामुक्ति पुरस्कार वर्ष 2019-20 प्रदाय करने हेतु जिला स्तरीय नशामुक्ति ग्राम पंचायत, समाजसेवियों तथा स्वैच्छिक संगठन आदि के लिए प्रविष्टि समाजसेवी द्वारा स्वयं उसकी ओर से उनके सेवा कार्य से सुपरिचित व्यक्ति द्वारा प्रस्तुत की जा सकेगी। यह प्रविष्टि 30 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकेंगे। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ने बताया कि नशा मुक्ति पुरूस्कार के लिए किए जाने वाले आवेदन में नशामुक्ति के क्षेत्रों में उनके द्वारा किये गये सेवा कार्यो की विस्तृत जानकारी होना चाहिए तथा उत्कृष्ट सेवा कार्य के विषय में कहा कोई प्रतिवेदन प्रकाशित हुआ हो तो उसके विवरण सहित प्रतिवेदन की प्रतिलिपि दें। साथ ही नशामुक्ति के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के संबंध में प्रख्यात पत्र , पत्रिकाओं तथा संस्थाओं द्वारा की गई टिप्पणियों का सत्यापित छाया प्रतिलिपियां हो तथा पूर्व में यदि कोई पुरस्कार मिला हो तो उसका विवरण तथा चयन होने की दशा में पुरस्कार स्वीकार करने की लिखित सहमति होना आवश्यक है। 

No comments:

Post a Comment