विश्व जनंसख्या दिवस पर 11 जुलाई को आयोजित होगी जनजागृति रैली
खण्डवा 8 जुलाई, 2019 - विश्व जनसंख्या दिवस आगामी 11 जुलाई को मनाया जायेगा। आगामी 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह के अंतर्गत मनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण एवं परिवार नियोजन की जागरूकता के लिए विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई को प्रातः 10 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर से जन जागृति रैली आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि रैली में नर्सिंंग छात्राएं, एन.सी.सी., एन.एस.एस. के विद्यार्थी, स्वास्थ्य एवं आशा कार्यकर्ता तथा अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि रैली षिवाजी चौक, इमलीपुरा, बड़ाबम, रेल्वे स्टेषन, बाम्बे बाजार, घंटाघर, नगर निगम से होकर जिला अस्पताल परिसर में सम्पन्न होगी।
No comments:
Post a Comment