15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन
खण्डवा 5 जुलाई, 2019 - 15 वें केन्द्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री एन.के. सिंह तथा सदस्य डाॅ. अनूप सिंह, डाॅ. अशोक लाहिड़ी, डाॅ. रमेशचन्द्र तथा श्री अजय नारायण झा एवं वित्त आयोग के सचिव श्री अरविंद मेहता का शुक्रवार को ओंकारेश्वर आगमन हुआ। उनके साथ आर्थिक सलाहकारों व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी ओंकारेश्वर पहुंचा। ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने किया। सभी अतिथियों ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सपरिवार दर्शन किए तथा ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिवदयाल सिंह व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment