आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के मानदेय में वृद्धि के आदेश जारी
खण्डवा 3 जून, 2018 - राज्य शासन ने आँगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाअ¨ं के मानदेय में एक जून 2018 से वृद्धि के आदेश जारी किये हैं। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताअ¨ं की अतिरिक्त मानदेय राशि रूपये 2000 प्रतिमाह में वृद्धि की जाकर कुल राशि 7000 रूपये प्रतिमाह निर्धारित की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय रूपये 3000 अ©र अतिरिक्त मानदेय रूपये 7000 अर्थात कुल रूपये 10,000 प्रतिमाह आँगनवाड़ी कार्यकर्ता क¨ मानदेय के रूप में दिये जायेंगे।
आँगनवाड़ी सहायिका का अतिरिक्त मानदेय रूपये 1000 प्रतिमाह में वृद्धि कर रूपये 3500 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय रूपये 1500 अ©र अतिरिक्त मानदेय 3500 अर्थात कुल राशि रूपये 5000 प्रतिमाह आँगनवाड़ी सहायिका मानदेय के रूप में दी जायेगी। उप आँगनवाड़ी कार्यकर्ता का अतिरिक्त मानदेय रूपये 1000 प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 3500 प्रतिमाह किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय रूपये 2250 अ©र अतिरिक्त मानदेय रूपये 3500 इस तरह कुल रूपये 5750 प्रतिमाह मानदेय के रूप में उन्हें देय ह¨ंगे।
No comments:
Post a Comment