AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 June 2018

विधानसभा निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

विधानसभा निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त


खण्डवा 28 जून, 2018 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले के अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेष के तहत जो नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है, उनमें मतदान दल गठन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र को नोडल अधिकारी बनाया गया है, श्री नागेन्द्र के साथ एनआईसी के सूचना विज्ञान अधिकारी श्री प्रदीप पाटीदार व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्वाज भी ये कार्य करेंगे। इसी तरह षिकायत शाखा के नोडल अधिकारी श्री बी.एस. इवने रहेंगे, जबकि मानदेय वितरण का दायित्व जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. डूडवे को सौंपा गया है। मीडिया समन्वय निगरानी समिति के प्रभारी अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने रहेंगे। व्यय लेखा शाखा के प्रभारी वाणिज्यकर अधिकारी श्री के.के. मौर्य रहेंगे। इनके साथ जिला पेंषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली को संलग्न किया गया है। यातायात व वाहन संबंधी शाखा के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री एम.के. बड़ोले रहेंगे। इनके साथ एआरटीओ श्री जगदीष बिल्लौरे व एएसएलआर श्री पवन वास्केल को संलग्न किया गया है।
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मषीन से संबंधित समस्त कार्य प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज श्री सी.जी. ढबूू को, स्वीप संबंधी शाखा का प्रभार डीपीसी श्री सोलंकी को, प्रषिक्षण शाखा का प्रभार प्राचार्य एस.एन. कॉलेज डॉ. नील प्रभा कोल्हे को, निर्वाचन सामग्री वितरण शाखा का प्रभार प्राचार्य डाईट श्री संजीव भालेराव व कार्यपालन यंत्री नगर निगम श्री चंदेली को सौंपा गया है। कर्मचारी कल्याण शाखा का प्रभार श्री संजय भारद्वाज को , जलपान व सत्कार संबंधी कार्य जिला आपूर्ति अधिकारी श्री डी.एस. मुजाल्दे को, प्रेक्षक संबंधी कार्य कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री बी.के. आषापुरे, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री एस.एम. चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री के.के. योगी व पीडी आत्मा श्री आनंद सिंह सोलंकी, मतपत्र मुद्रण शाखा का प्रभार जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. डूडवे तथा वीडियोग्राफी शाखा का प्रभार जिला आबकारी अधिकारी श्री विनय रंगषाही को सौंपा गया है। इसके अलावा बैठकों के लिए प्रजेन्टेषन तैयार करने का कार्य ई गर्वनेंस मेनेजर श्री अनिल चंदेल को, डाक मतपत्र शाखा का प्रभार महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री मजहर हाषमी को तथा निर्वाचक नामावलियों की चिन्हित प्रति तैयार करने का कार्य भू अर्जन श्री जी.पी. अग्रवाल को सौंपा गया है।  

No comments:

Post a Comment