AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 19 June 2018

खण्डवा शहर के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा शहर के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 19 जून, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठककर उन्हंे खण्डवा शहर के विकास के लिए आवष्यक कार्य योजना तैयार करने के निर्देष दिए। उन्होंने बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी को नए बस स्टेण्ड पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नए बस स्टेण्ड पर ऑटो स्टेण्ड बनवाने, बुधवारा की पार्किंग व्यवस्था सुधारने तथा पुराने व नए बस स्टेण्ड पर सीसीटीवी केमरे लगवाने, वहां की साफ सफाई तथा प्रकाष व्यवस्था हेतु हाई मास्ट लाईट लगवाने के निर्देष भी दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री जोषी को निर्देष दिए कि अगले कुछ दिनों में ऑटो चालक यूनियन, हॉकर्स यूनियन व व्यपारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें तथा उन्हें शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने, सड़कांे के दोनों और अतिक्रमण हटाने तथा शहर में साफ सफाई के लिए दुकानों के बाहर डस्टबिन रखवाने जैसे कार्यो के लिए प्रेरित करें। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में निर्देष दिए कि दुकानदारों को स्पष्ट समझाया जाये कि वे दुकान के बाहर कोई सामान न रखे, क्योंकि इससे यातायात प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि समझाइष के बाद भी जो दुकानदार न माने उनके सड़क पर रखे सामान जप्त करने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देष दिए कि हाथ ठेलो पर सामग्री विक्रय करने वाले दुकानदारों को बीच सड़क पर ठेले खड़े न करने तथा ठेले के साथ डस्टबिन रखने की समझाइष दी जाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में निर्देष दिए कि शहर में रेडजोन चिन्हित करें तथा सुनिष्चित करें कि वहां हाथ ठेले न लगाये जाये। 

No comments:

Post a Comment