AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 20 June 2018

रोजगार मेले मंे पंजीबद्ध 700 से अधिक युवाओं को मिला रोजगार

रोजगार मेले मंे पंजीबद्ध 700 से अधिक युवाओं को मिला रोजगार
61 निःषक्तजन भी हुए चयनित 

खण्डवा 20 जून, 2018 - बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेष सरकार ने कौषल उन्नयन एवं रोजगार मेला आयोजित कर रही है। इसके तहत सिहाड़ा रोड स्थित औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान खण्डवा में बुधवार को जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमंे 24 कम्पनियां उपस्थित हुई, जिन्होंने रोजगार मेले में पंजीबद्ध कुल 1245 युवाओं में से 716 को अपनी कम्पनी में रोजगार देने के लिए मौके पर ही साक्षात्कार व अन्य परीक्षा लेकर चयनित कर लिया। विषेष बात यह है कि इस मेले में कुल 115 निःषक्तजनों का पंजीयन भी हुआ था, जिसमें से 61 का चयन रोजगार के लिए मौके पर ही कर लिया गया, शेष 54 को अभी प्रतिक्षा सूची में रखा गया है, उन्हें भी अगले 10-15 दिनों मंे रोजगार के लिए चयनित किया जायेगा। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने मेला स्थल पहुंचकर कम्पनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मेले में आये बेरोजगार युवाओं से मेले की व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की।  इस अवसर पर रोजगार मेले के नोडल अधिकारी व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र , प्राचार्य आई.टी.आई. खण्डवा व प्राचार्य पोलिटेक्निक भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि रोजगार मेले में वर्धमान यार्न्स प्रा. लि. मण्डीदीप, एल.एण्ड टी. पॉवर मूंदी, भारतीय जीवन बीमा निगम खण्डवा, नव किसान बायो प्रा. लि. भोपाल, एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरेंष खण्डवा, श्रीराम लाईफ इन्ष्योरेंष कम्पनी खण्डवा, षिवषक्ति बायो प्रा. लि. भोपाल, मायइन्फो लाईन इंदौर, जी-4 एस. इन्दौर, एस.आर.एस. लॉजीकेयर गुड़गांव, अलौकिक एसोसियेट इंदौर, रिलायंस लाईफ इन्ष्योरेंस बैतूल, फलैक्सी टफ इन्टरनेषनल लिमि. इन्दौर, दि इक्यूवल रिसर्च इंदौर, जय हिन्द मेन्टेप्ट लिमिटेड देवास और एयरटेल भोपाल सहित कुल 24 कम्पनियांे के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment