AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 June 2018

विधानसभा निर्वाचन के मास्टर ट्रेनर्स का प्रषिक्षण 6 व 7 जुलाई को

विधानसभा निर्वाचन के मास्टर ट्रेनर्स का प्रषिक्षण 6 व 7 जुलाई को

खण्डवा 29 जून, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को कुषलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देष्य से चुनाव संबंधी जरूरी प्रषिक्षण देने हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए है। ये मास्टर ट्रेनर्स अब विधानसभा स्तर पर नियुक्त मास्टर ट्रनर्स को आगामी 6 व 7 जुलाई को शासकीय ज्योतिबा फूले पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में प्रषिक्षण देंगे। इसके लिए विधानसभावार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के रूप में डॉ. आर.एस. सलूजा प्रध्यापक एस.एन. कॉलेज तथा डॉ. अयुब खान व श्री रोकष यादव डाईट को नियुक्त किया गया है। ये जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स विधानसभा स्तरीय को प्रषिक्षण देंगे। यह प्रषिक्षण प्रातः 10ः30 से सायं 5ः30 बजे तक जारी रहेगा। 
खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए डॉ. एस.एस. डावर, मनोज श्राफ व एस.के. अरषिया को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए व्याख्याता श्री राजेष लाड़, सुनील गौतम व शेखर गुप्ता नियुक्त किए गए है। जबकि हरसूद क्षेत्र के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के रूप में एच.डी. सिन्हा, रामकृष्ण पटवारे व सुधीर चौहान को नियुक्त किया गया है एवं मांधाता क्षेत्र के लिए श्रीराम भुसारिया, मुकेष खेड़े व हनुमंत सिंह धाकड़ को नियुक्त किया गया है। 

No comments:

Post a Comment