AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 June 2018

मिक्की माउस व छोटा भीम आकर्षित कर रहे है आंगनवाड़ी के बच्चों को

मिक्की माउस व छोटा भीम आकर्षित कर रहे है आंगनवाड़ी के बच्चों को 
कलेक्टर श्री गढ़पाले की पहल पर आकर्षक बनी आंगनवाडि़यां
बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों में चित्रों के माध्यम से दी जायेगी पूर्व प्राथमिक षिक्षा




खण्डवा 26 जून, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने जिले में कार्यभार ग्रहण करने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्वाज को आंगनवाड़ी केन्द्र के भवनों के सौंदर्यीकरण के निर्देष गत दिनों दिए थे, जिस पर त्वरित कार्यवाही की गई अब जिले के आंगनवाड़ी केन्द्र भवन आकर्षक दिखने लगे है। विभिन्न रंगों से आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आकर्षित करने हेतु जानवरों, फलांे, कार्टून धारावाहिको के पात्रों मिक्की माउस, डोनाल्ड डक व छोटा भीम के चित्र आंगनवाड़ी भवन के दीवारों पर पेंट किए जा चुके है। इसके अलावा शेर, चीता, भालू जैसे जानवरों, फलों के चित्र भी बच्चों को आंगनवाड़ी के प्रति आकर्षित कर रहे है। आंगनवाड़ी केन्द्र की दीवारों पर बच्चों को फलों, फूलों व सब्जियों, यात्रा के साधनों, जानवरों, अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर, गिनती के अंक पेंट कराए जा चुके है उसे देखने अत्यन्त आकर्षक लग रहे है। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि जिले में कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह अनुभव किया कि आंगनवाड़ी केन्द्र नीरस होने के कारण बच्चों की आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपस्थिति बहुत कम थी, बच्चे आते भी थे तो केवल पोषण आहार लेकर चले जाते थे। आंगनवाड़ी केन्द्रों में झूले, खिलौने, वर्णमाला व गिनते के चार्ट आदि नहीं थे, इस कारण इन केन्द्रों में पूर्व प्राथमिक षिक्षा देने में समस्या आ रही थी। अतः जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल, खिलौने, फिसलपट्टी व झूला आदि की व्यवस्था की गई और बच्चों को खेल-खेल में पूर्व प्राथमिक षिक्षा देने के लिए दीवारों पर षिक्षाप्रद जानकारी आकर्षक रंगों में अंकित कराई गई है। अब निष्चित ही इसके अच्छे परिणाम सामने आयेंगे और आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों को खेल-खेल में पूर्व प्राथमिक षिक्षा देने के लिए प्रषिक्षित भी किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment