AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 June 2018

दिव्यांगों के लिए विषेष सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाये - कलेक्टर श्री गढ़पाले

दिव्यांगों के लिए विषेष सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाये - कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 25 जून, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देष दिए कि सभी शासकीय कार्यालयों में निःषक्तजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यालयों के प्रवेष द्वार पर रेम्प बनवाना सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने बैठक से अनुपस्थित जिला खेल अधिकारी का एक दिवस का व मुख्य नगर पालिका अधिकारी मूंदी का आधे दिवस का वेतन काटने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देष दिए कि दिव्यांगजनों के लिए विषेष सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने के लिए प्रयास किया जाये। इसके अलावा उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदार को निर्देष दिए कि प्राकृतिक आपदा से पीडि़त नागरिकों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के संषोधित प्रावधानों के तहत राहत राषि का शीघ्रता से भुगतान कराया जायें। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जनसुनवाई में पूरी गंभीरता के साथ आवेदक की समस्या सुने और प्रयास करें कि आवेदक को उसकी पात्रता के अनुसार मदद मिल जाये। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला षिक्ष अधिकारी को निर्देष दिए कि सभी स्कूलों में ज्ञान सेतु पाठ्यक्रम का एलईडी टीवी के माध्यम से प्रसारण किया जायें। उन्होंने विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए विषेष अभियान प्रारंभ करने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देष दिए कि गरीबों को दी जाने वाली पेंषन के देयक में से जिन हितग्राहियों के खाते में राषि नहीं जा रही है उनके खाते संषोधित कराये, ताकि संबंधित हितग्राही को राषि मिल सकें। उन्हांेने जिला कोषालय अधिकारी से कहा कि ट्रेजरी में जो ट्रांजेक्षन असफल हो जाते है उनकी जानकारी संबंधित विभाग के जिला अधिकारी को भेजे। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि षिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में प्रवेष की प्रगति की स्कूलवार दैनिक जानकारी कलेक्टर को प्रतिदिन भेजी जाये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देष दिए कि राजस्व षिविरों की तिथि व स्थान का व्यापक प्रचार प्रसार करें। 

No comments:

Post a Comment