AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 19 June 2018

आई.टी.आई. खण्डवा में आज आयोजित होगा रोजगार मेला

आई.टी.आई. खण्डवा में आज आयोजित होगा रोजगार मेला
एक दर्जन से अधिक कम्पनियां रोजगार देने के लिए होंगी शामिल

खण्डवा 19 जून, 2018 - बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेष सरकार ने कौषल उन्नयन एवं रोजगार मेला आयोजित कर रही है। इसके तहत औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान खण्डवा में 20 जून को जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है। यह मेला प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने मेले के सफल आयोजन के लिए जिले के अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे है। 
 जारी आदेष अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र इस आयोजन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी होंगे। जिला रोजगार अधिकारी व प्राचार्य आई.टी.आई. खण्डवा को एक जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम रोजगार कार्यालय खण्डवा में स्थापित करने के लिए निर्देष दिए गए है, जिसका दूरभाष क्रमांक 0733-2221073 है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला रोजगार अधिकारी को राज्य स्तर पर सम्पर्क कर खण्डवा में रोजगार देने के लिए आने वाली कम्पनियों से सम्पर्क करने के निर्देष दिए। प्राचार्य आई.टी.आई. खण्डवा को मेले में आने वाले प्रत्येक युवाओं में से कम्पनियों द्वारा चयनित अभ्यार्थियों की सूची ऑनलाइन पंजीबद्ध करने के लिए कहा गया है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को स्थानीय उद्योगो व नियोजको से उनकी आवष्यकता अनुसार भर्ती के लिए युवाओं की मांग प्राप्त करने के लिए कहा गया है। 
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में वर्धमान यार्न्स प्रा. लि. मण्डीदीप, एल.एण्ड टी. पॉवर मूंदी, भारतीय जीवन बीमा निगम खण्डवा, नव किसान बायो प्रा. लि. भोपाल, एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरेंष खण्डवा, श्रीराम लाईफ इन्ष्योरेंष कम्पनी खण्डवा, षिवषक्ति बायो प्रा. लि. भोपाल, मायइन्फो लाईन इंदौर, जी-4 एस. इन्दौर, एस.आर.एस. लॉजीकेयर गुड़गांव, अलौकिक एसोसियेट इंदौर, रिलायंस लाईफ इन्ष्योरेंस बैतूल, फलैक्सी टफ इन्टरनेषनल लिमि. इन्दौर, दि इक्यूवल रिसर्च इंदौर, जय हिन्द मेन्टेप्ट लिमिटेड देवास और एयरटेल भोपाल सहित अन्य कम्पनियां भी बेरोजगार युवाआंे को रोजगार के लिए चयनित करने हेतु शामिल होगी।

No comments:

Post a Comment