AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 June 2018

बाल कल्याण समिति गठित

बाल कल्याण समिति गठित

खण्डवा 26 जून, 2018 - किषोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत खण्डवा जिले के लिए नवीन बाल कल्याण समिति गठित की गई है। इस समिति में श्री अषोक मिश्रा, श्रीमती माधुरी शर्मा, श्रीमती अनिता शाह, श्रीमती षिल्पी राय को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यह समिति निराश्रित, अनाथ, परित्यक्त, गुमषुदा, बच्चों की देखभाल व संरक्षण का कार्य करती है। समिति द्वारा गत दिनों 8 बच्चों के प्रकरणों में सुनवाई की गई, जिनमें से 4 बच्चों का पारिवारिक पुनर्वास व 4 बच्चों को परिवार में वापसी के लिए कार्यवाही की जा रही है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि यदि कोई अनाथ या निराश्रित, गुमषुदा बालक उन्हें मिले तो वे बाल कल्याण समिति के जनपद परिसर में स्थित कार्यालय में इसकी सूचना कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0733-2222140 या सदस्य श्री मिश्रा को मोबाइल नम्बर 98262-53504 है। 

No comments:

Post a Comment