AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 June 2018

खण्डवा शहर में बायपास रोड बनाने के प्रस्ताव तत्काल भिजवायें

खण्डवा शहर में बायपास रोड बनाने के प्रस्ताव तत्काल भिजवायें
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद श्री चौहान ने दिए निर्देष

खण्डवा 26 जून, 2018 - जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता मंे संपन्न हुई। बैठक में सांसद श्री चौहान के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, महापौर श्री सुभाष कोठारी, कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में सांसद श्री चौहान ने निर्देष दिए कि खण्डवा शहर में वाहनों की संख्या ध्यान में रखते हुए अब शहर के बाहर बायपास रोड निर्मित किए जाने की अत्यंत आवष्यकता है। उन्होंने यह प्रस्ताव शासन स्तर पर भिजवाने के निर्देष दिए। 
सांसद श्री चौहान ने बैठक में कहा कि प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में गत दिनों सम्पन्न जिला योजना समिति की बैठक में नए बस स्टेण्ड व पुराने बस स्टेण्ड के संबंध में लिए गए निर्णयों का पालन कराया जाये। उन्होंने सभी टेक्टर ट्रालियों के पिछले हिस्से में रेडियम पट्टी लगवाने के निर्देष भी दिए, ताकि रात के समय होने वाली दुर्घटनाआंे को रोका जा सके। सांसद श्री चौहान ने बैठक में 18 वर्ष के कम आयु के विद्यार्थियों के दुपहिया वाहन के स्कूल जाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए बच्चों के माता-पिता को समझाइष देने के लिए कहा। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में बताया कि सड़क दुर्घटना के संभावित स्थलों को लोक निर्माण विभाग, यातायात पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य मार्गो पर यातायात में बाधक बन रहे होर्डिंग, बिजली व टेलिफोन के खम्बे को हटवाने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्षा में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को बैठाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। शहर के विभिन्न मार्गो पर चलने वाले ऑटो रिक्षा के रूट निर्धारित किए जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment