AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 June 2018

आज बदली बदली थीं जनसुनवाई की व्यवस्थाएं

आज बदली बदली थीं जनसुनवाई की व्यवस्थाएं


खण्डवा 26 जून, 2018 - शासन के निर्देषानुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से सभी कार्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लगभग 100 नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले के निर्देष पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला आयुष अधिकारी द्वारा जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों के निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य षिविर आयोजित किया गया। इसके अलावा अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग, अन्त्यावसायी तथा स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े अन्य विभागांे द्वारा स्वरोजगार संबंधी जानकारी देने के लिए जनसुनवाई में काउंटर स्थापित किया गया था। जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों के लिए पहली बार टोकन मषीन लगवाई गई थी, जिससे प्रिंट टोकन आवेदकों को देने की व्यवस्था की गई थी। जनसुनवाई कक्ष में इन्ही टोकन के क्रम से आवेदकों को प्रवेष दिया गया। आवेदकों को सुनवाई के इंतजार में खड़ा न रहना पड़े इसके लिए पर्याप्त कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई थी। 

No comments:

Post a Comment