AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 June 2018

राजस्व षिविरों में 5800 ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निराकरण

राजस्व षिविरों में 5800 ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निराकरण

खण्डवा 26 जून, 2018 - नागरिकों की राजस्व विभाग संबंधी समस्याओं के निराकरण के उद्देष्य से जिले के सभी तहसीलों की ग्राम पंचायतों में गत दिनों राजस्व षिविर आयोजित किए गए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि इस तरह के राजस्व षिविर हर माह आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि जून माह में आयोजित राजस्व षिविर में ग्रामीणों से प्राप्त कुल 5800 आवेदनों का निराकरण किया गया, जिनमें अविवादित नामांतरण के 127, अविवादित बटवारा के 24, फौती नामांतरण के 34, जन्म मृत्यु पंजीयन रजिस्टर से फौती नामांतरण के 42 आवेदनों का निराकरण किया गया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन योजना के तहत आवास भूमि के 4612 भूखण्डधारको को भू धारक प्रमाण पत्र तैयार कर वितरित किये गये। नक्षा तरमीम के 46 प्रकरणों का निराकरण षिविरों में किया गया। न्यायालय के आदेषों को राजस्व अभिलेखों में इन्द्राज करने के 37 आवेदनों का निराकरण किया गया। सभी पटवारियों को उनके क्षेत्र के अंतर्गत सभी खातेदारों की जमीन में वृक्ष, कुआ, मकान व अन्य संरचनाओं को खसरे के कालम नम्बर 12 में अंकित करने के निर्देष भी दिए गए थे, इनसे संबंधित 61 आवेदनों का निराकरण भी किया गया। कुल 7 प्रकरणों में अर्थदण्ड की वसूली की कार्यवाही की गई, 3 प्रकरणों में भू अर्जन का मुआवजा वितरण संबंधी कार्यवाही की गई। कुल 1 आवेदक को मौके पर ही कब्जा दिलाया गया, सीमांकन के 76 आवेदनों का निराकरण षिविरों में किया गया। कुल 125 आवेदनों पर आय, जाति, मूल निवासी प्रमाण पत्रों का वितरण षिविरों में ही किया गया। इसके अलावा 107 किसानों को निःषुल्क भू अधिकार ऋण पुस्तिका वितरित की गई, कुल 5 आवेदनों में बैंक द्वारा बंधक बनाई गई सम्पत्ति को संबंधित के खसरे में इन्द्राज किया गया। गरीब परिवारों की सूची में नाम जुड़वाने संबंधी कुल 40 आवेदनों का निराकरण भी राजस्व षिविरांे में किया। 
 कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि इन राजस्व षिविरों में नक्षा तरमीम के प्रकरणों का शत प्रतिषत निराकरण किया गया। साथ ही राजस्व न्यायालयों के आदेषो का राजस्व अभिलेखो में शत प्रतिषत इन्द्राज किया गया। इस दौरान अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही भी की गयी। साथ ही भू अर्जन के प्रकरणों में मुआवजा वितरण व कब्जे की कार्यवाही भी की गई। षिविर में सीमांकन व कब्जे संबंधी आवेदनों का निराकरण किया गया एवं शासकीय परिसम्पत्तियों को खसरे पर इन्द्राज किया गया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि षिविर में कृषकों के कम्प्यूटरीकृत खातों में आधार नम्बर दर्ज करने की कार्यवाही भी की गई तथा डायवर्सन प्रकरणों का निराकरण, वन अधिकार पट्टों का वितरण, निःषुल्क भु अधिकार पुस्तिका का वितरण, बीपीएल संबंधी आवेदनों का निराकरण, वास स्थान दखल रहित भूमि के पट्टों का वितरण , जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन के आवेदनों का निराकरण भी इन षिविरों में किया गया। 

No comments:

Post a Comment