AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 20 June 2018

परख वीडियो कॉफ्रेंस आज

परख वीडियो कॉफ्रेंस आज

खण्डवा 20 जून, 2018 - मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह की अध्यक्षता में आगामी 21 जून को प्रातः 11 बजे से परख वीडियो कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया है। परख वीडियो कॉफ्रेंस में प्याज एवं लहसुन भावांतर भुगतान योजना में प्रोत्साहन राशि वितरण, खरीफ-2018 के लिए खाद भण्डारण एवं वितरण की स्थिति, ग्रीष्मकालीन मूंग प्राईस सपोर्ट योजना में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए पंजीयन एवं उपार्जन की व्यवस्था, चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन एवं पात्रता की सीमा तक ई-मण्डी में विक्रय पर कृषक समृद्धि योजना में प्रोत्साहन राशि की गणना एवं वितरण की तैयारी तथा समीक्षा की जाएगी। 
इसके अतिरिक्त परख वीडियो कॉफ्रेंस में सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन, 4 अगस्त को प्रदेश में एक साथ आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन, नामांकन, सीमांकन, बंटवारा, डायवर्सन एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण, सभी आवासहीनों को आवास पट्टों का वितरण, लंबित सूखा एवं ओला राशि का वितरण, आगामी मानसून के समय अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से प्रभावित कार्यवाही, ग्रामीण क्षेत्र में बंद नलजल प्रदाय योजनाओं एवं हैण्डपम्पों को चालू कराने, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरण तथा छात्रावासों एवं कल्याणकारी संस्थाओं का ऑनलाईन पंजीयन एवं सत्यापन सहित अन्य गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment