AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 June 2018

अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस 26 जून को

अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस 26 जून को

खण्डवा 23 जून, 2018 - नशीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस 26 जून को मनाया जायेगा। इसका उद्देश्य उन प्रभावों को सशक्त करना है, जिससे नशीले पदार्थो व नशीली दवाइयों से मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके। उपसंचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि इस अवसर पर सेमीनार, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, नाटक, चित्रकला प्रतियोगिताएं, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं आयोजित की जायेंगी। इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे जिसमें विष्वविद्यालय, महाविद्यालय, नगर निगम, जिला पंचायत , नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों, स्वैच्छिक संस्थाएं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हो सकेंगे।

No comments:

Post a Comment