AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 June 2018

‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘‘ की मदद से हरिकरण ने बनाया पक्का मकान

सफलता की कहानी 

‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘‘ की मदद से हरिकरण ने बनाया पक्का मकान  

खण्डवा 30 जून, 2018 - प्रधानमंत्री आवास योजना, हरिकरण प्रजापति निवासी इंदौर नाका क्षेत्र खण्डवा के लिए वरदान सिद्ध हुई है। पिछले कई वर्षो से कच्ची झांेपड़ी में रहने वाले हरिकरण बताते हंै कि गर्मी हो या ठंड अथवा बरसात सभी मौसम उनके लिए कष्टदायी होते थे, पर गरीबी के कारण व चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना मंे मिली 2.50 लाख रूपये की मदद से आज हरिकरण पक्के मकान के मालिक बन गये है तथा घर में अपने बेटे कृष्ण कुमार व रामपाल के साथ बड़े आनंद से रह रही है। 
पक्के मकान के निर्माण में भी हरिकरण और उसके बेटो ने खुद मजदूरी करके लगभग 55 हजार रूपये की बचत कर ली, जिससे लगभग 3 लाख रूपये लागत से अपना 4 कमरे का पक्का मकान व स्वच्छ शौचालय भी उसने बनवा लिया है। हरिकरण बताता है कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे कभी पक्के मकान में रहने का सुख भी मिलेगा, पर प्रधानमंत्री आवास योजना मंे मिली 2.50 लाख रू. की मदद से अभी कुछ दिन पहले ही उसका पक्का मकान बनकर पूर्ण हो चुका है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ मजे से रह रहा है। 

No comments:

Post a Comment