AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 1 July 2018

यू.पी.एस.सी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःषुल्क तैयारी करायेगा जिला प्रषासन

यू.पी.एस.सी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःषुल्क तैयारी करायेगा जिला प्रषासन
कलेक्टर श्री गढ़पाले की पहल पर ‘‘भारत निर्माण कोचिंग‘‘ 16 जुलाई से होगी शुरू
प्रवेष के लिए आवेदन 8 तक, प्रवेष परीक्षा 10 को तथा चयन सूची 12 को होगी जारी

खण्डवा  1 जुलाई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले की पहल पर खण्डवा जिले के मैधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी हेतु मार्गदर्षन देने के लिए निःषुल्क कोचिंग क्लास शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रही है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि इसके लिए आवेदन 50 रूपये शुल्क जमा कर पूर्ण विवरण सहित 8 जुलाई तक एस.एन. काॅलेज, कन्या महाविद्यालय या डाईट संस्थान में कार्यालयीन समय में जमा किए जा सकते है। विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रवेष परीक्षा 10 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एस.एन. काॅलेज खण्डवा में आयोजित होगी। आगामी 12 जुलाई को इसकी मेरिट लिस्ट अपरांह 4 बजे जारी होगी, जो कि एस.एन. काॅलेज, कन्या महाविद्यालय या डाईट संस्थान के सूचना पटल पर चस्पा की जायेगी । 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि इस कोचिंग में स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के प्रथम 5 टाॅपर विद्यार्थियों को प्रवेष परीक्षा देने की आवष्यकता नहीं होगी, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने प्राचार्य से प्रमाणीकरण लेकर प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि मेरिट में चयनित प्रथम 100 विद्यार्थियों के लिए 16 जुलाई से कोचिंग में अपरान्ह 4ः30 से सायं 6ः30 बजे प्रारंभ होगी। प्रवेष के समय प्रतिभागियों से कोचिंग की व्यवस्थाओं के लिए कुल 500 रूपये एक मुष्त लिए जायेंगे, बाद में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment