AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 June 2018

तीन दिवसीय प्रषिक्षण में किसानों ने मषरूम उत्पादन व कुक्कुट पालन सीखा

तीन दिवसीय प्रषिक्षण में किसानों ने मषरूम उत्पादन व कुक्कुट पालन सीखा

खण्डवा 22 जून, 2018 - कृषि कल्याण अभियान अंर्तगत कृषि विज्ञान केन्द्र में चयनित कृषकों हेतु मषरूम उत्पादन, केंचुआ खाद उत्पादन एवं कुक्कुट पालन विषय पर त्रिदिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मषरूम का महत्व, उपयोगिता व उत्पादन के विभिन्न पहलुओं पर डॉ. आषिष बोबडे द्वारा प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया गया। डॉ. वाय.के. शुक्ला ने कंेचुआ खाद उत्पादन तथा डॉ. सुभाष रावत ने कुक्कुट पालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा प्रदर्षन इकाईयों के माध्यम से व्यवहारिक पहलुओं को बतलाया। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली से पधारे जिला प्रभारी श्री एल. एन. मीणा, आर्थिक सलाहकार भारत सरकार ने कहा कि खेती से जुडे़ इन व्यवसायों को अपनाने से ही आय दुगुनी के लक्ष्य की ओर सार्थक पहल होगी। कार्यक्रम में उपस्थित कृषक व कृषक मित्रों को उपसंचालक कृषि श्री आर.एस.गुप्ता, परियोजना संचालक आत्मा श्री आनंद सिंह सोलंकी ने संबोधित किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डी. के. वाणी ने कृषि कल्याण अभियान के विभिन्न कार्याें का उल्लेख किया।  

No comments:

Post a Comment