AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 June 2018

गांव गांव में सर्वे कराकर पात्रतानुसार ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलायें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

गांव गांव में सर्वे कराकर पात्रतानुसार ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलायें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 30 जून, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देष दिए कि भारत सरकार द्वारा प्रारंभ ग्राम स्वराज अभियान के तहत शामिल विभिन्न कार्यक्रमों में तीव्रगति से प्रगति लायें। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने क्षेत्र की पंचायतों के घर घर में सर्वे कराकर यह पता लगाए कि कौन सा ग्रामीण किस योजना के लिए पात्र है। सभी ग्रामीणों को उनकी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिष्चित किया जायें। उन्होंने कहा कि जिन विकासखण्डों में ये सर्वे अभी तक नहीं हुआ है वहां तत्काल सर्वे कराये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस कार्य में रूचि न लेने पर जनपद पंचायत बलड़ी, खालवा, पंधाना व खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए।  
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सभी नागरिकों के बैंक खाते खुलवाये जाये, इसके लिए आवष्यक फार्म लीड बैंक अधिकारी जनपद पंचायतों में उपलब्ध कराये। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देष दिए कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्षन दिलाने के कार्य में गति लाये। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान जो ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित पाए जाये उन्हें योजना के खाली फार्म तुरंत उपलब्ध कराये तथा फार्म भरवाकर उस पर निर्धारित स्वीकृति यथाषीघ्र जारी कर संबंधित को योजना का लाभ दिलाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाना है, लेकिन यह कार्य अभी सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में डाॅक्टर पदस्थ नहीं वहां वीडियो कान्फ्रेंस की व्यवस्था करे, जहां ब्राडबेंड नेटवर्क की समस्या है वहां मोबाइल के वाईफाई से नेटवर्क उपलब्ध कराकर काम चलाया जाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देष दिए कि जिन अस्पतालों में पैथोलाॅजी लेब नहीं है वहां मरीजों के पैथोलाॅजी के लिए सेम्पल लेकर जिला अस्पताल या पास के ऐसे अस्पताल जहां जांच की सुविधा उपलब्ध है, वहां सेम्पल भिजवाकर जांच कराये और वहां से रिपोर्ट प्राप्त कर मरीज को उपलब्ध कराये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मण्डी सचिव व कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु  वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल जाने योग्य चिन्हित किए गए सभी सवा लाख बच्चों को स्कूल में हरहाल में प्रवेष दिलाया जाये।

No comments:

Post a Comment