AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 June 2018

11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जायेगा

11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जायेगा
10 जुलाई तक दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के लिए किया जायेगा प्रेरित

खण्डवा 26 जून, 2018 -  विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के तहत्  27 जून से 10 जुलाई तक योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जायेगा, जिसमें परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् पहले पखवाड़ें में 27 जून से 10 जुलाई तक योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क उन्हें परिवार नियोजन के लिये मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व्दारा योग्य दम्पत्तियों से गृह भेंट कर परिवार को नियोजित के अस्थायी व स्थायी साधानों के उपयोग बताते हुए दो बच्चों के जन्म के बीच उचित अन्तराल रखने के लिए प्रेरित करेगें। साथ ही दूसरे संस्थागत प्रसव के बाद परिवार नियोजन के स्थायी साधन के रूप नसबंदी करवाने के लिए प्रेरित करेगें। छोटा परिवार होने के क्या-क्या लाभ है यह बतायेगे, जिसमें परिवार का सम्पूर्ण विकास, शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक लाभ होता है तथा बच्चों का पालन पोषण ठीक ढंग से कर सकते है ताकि ‘‘ एक सार्थक कल की शुरूवात परिवार नियोजन के साथ हो सकें’’ 
पखवाड़े के दौरान ऐसे बी.पी.एल. परिवार के दम्पत्तियों से सम्पर्क कर प्रेरणा योजना के बारे में बताया जायेगा, जिसके अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ शर्तो अनुसार - विवाह के समय महिला की उम्र 19 से अधिक होना चाहिए एवं प्रथम संतान विवाह के 2 वर्ष के पश्चात् होना चाहिए और दूसरी संतान 3 वर्ष के अन्तराल से हुई हो और एक वर्ष के अन्दर पति या पत्नि नसबंदी करा ली हो तथा वर्तमान में महिला की उम्र 30 वर्ष से अधिक न हो, इस योजना का लाभ ले सकते है । इस योजना में  दोनों बच्चें पुत्र होने पर रू. 15000  एक पुत्र-एक पुत्री होने पर रू. 17000 तथा दोनों पुत्रियां होने पर  रू. 19000 की राशि जनसंख्या स्थिरता कोष के व्दारा दी जायेगी।  

No comments:

Post a Comment