AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 June 2018

पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम को बेहतर तरीके से संचालित करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम को बेहतर तरीके से संचालित करें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 18 जून, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देष दिए कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिले मंे आयोजित विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण षिविरों में थूक व खखार का परीक्षण कराने के लिए भी व्यवस्था की जाये, ताकि टीबी की बीमारी का परीक्षण हो सके और समय रहते रोगी का उपचार कर उसे स्वस्थ्य बनाया जा सके। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री रतन खडेलवाल, सिविल सर्जन श्री ओ.पी. जुगतावत, जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेष रघुवंषी व जिला महिला बाल विकास अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी को निर्देष दिए कि वे नियमित रूप से मुख्यालय पर रहकर कार्य करें तथा अधिकाधिक क्षय रोगियों को इस कार्यक्रम से लाभान्वित कराये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर क्षय नियत्रंण कार्यक्रम की अद्यतन जानकारी नियमित रूप से अपडेट कराने के निर्देष भी दिए। 

No comments:

Post a Comment