AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 June 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बोरगांव खुर्द में विद्यार्थियों का किया सम्मान

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बोरगांव खुर्द में विद्यार्थियों का किया सम्मान 


खण्डवा 30 जून, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले शनिवार को ग्राम बोरगांव खुर्द के हाईस्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अरूणा तिवारी ने बताया कि विद्यालय में गत 3 वर्षो से हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम शत प्रतिषत रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल के 3 विद्यार्थी मेरठ में आयोजित राष्ट्रीय कुष्ती स्पर्धा में प्रदेष का प्रतिनिधित्व कर चुके है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान उन दानदाताओं को पौधे भेंट कर भी सम्मानित किया जिन्होंने विद्यालय के लिए सामग्री दान में दी है।  प्राचार्य श्रीमती तिवारी ने बताया कि गांव के दानदाताओं ने विद्यालय के लिए 7 सिलिंग फेन, जूता स्टेंड, ज्ञानवर्धक चार्ट दिए है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गढ़पाले का स्वागत विद्यालय के षिक्षकों ने बिस्किट के पैकेट देकर किया, जिसे उन्होंने गांव की आंगनवाड़ी में आज ही वितरित कराने के लिए प्राचार्य को वापस दे दिए। प्राचार्य श्रीमती तिवारी शनिवार को ही सेवानिवृत्त हो रही है, यह जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उन्हें सम्मानित किया। विद्यालय के षिक्षक, षिक्षिकाओं ने इस अवसर पर प्राचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपना भविष्य खुद तय करंे तथा लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कृत संकल्पित होकर दिन रात अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार भी प्रतिभाषाली बच्चों को आगे बढ़ने के लिए हर तरह की मदद दे रही है। मैधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत बच्चों को राष्ट्रीय षिक्षा संस्थानों मंे अध्ययन के लिए षिक्षण शुल्क भी सरकार भर रही है। मैधावी विद्यार्थियों को सरकार निःषुल्क लेपटाॅप दिलवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शीघ्र ही खण्डवा में ‘‘भारत निर्माण कोचिंग‘‘ प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी क्षेत्र चाहे व खेल हो या कृषि, प्रषासनिक सेवा हो या कोई और क्षेत्र सभी मंे अपना उत्कृष्ट प्रदर्षन करना चाहिए। विद्यार्थी पहले अपनी पसंद का क्षेत्र चुने और बाद मंे उस मंजिल को पाने के लिए दिन रात एक कर दें।

No comments:

Post a Comment