AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 June 2018

नागरिकों को उनकी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिलाया जाये

नागरिकों को उनकी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिलाया जाये
 श्री एस.पी.एस. परिहार ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देष

खण्डवा 29 जून, 2018 - प्रदेष के चिन्हित आकांक्षी जिलों में केन्द्र सरकार की योजनाओं के पर्यवेक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा भारतीय प्रषासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। खण्डवा जिले के लिए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एस.पी.एस. परिहार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्री परिहार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आयुषमान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों से कहा कि सभी नागरिकों को उनकी पात्रता के अनुसार सरकार की योजना का लाभ दिलाया जाये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र सहित षिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, लीड बैंक अधिकारी व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। 
बैठक में श्री परिहार ने कहा कि अधिकारियों की मेहनत के कारण खण्डवा जिले की रेंक आकांक्षी जिलों में लगातार सुधर रही है। उन्होंने और अधिक प्रयास किए जाने की आवष्यकता बताई तथा सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं में सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संस्थागत प्रसव को शत प्रतिषत करने के निर्देष दिए। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को सभी स्कूलों मंे पेयजल व्यवस्था के लिए हेण्डपम्प या नलजल योजना से नल की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस अवसर पर बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की परेषानी को देखते हुए पंचायतों मंे वाईफाई मॉडम की व्यवस्था की गई है। श्री परिहार ने इस अवसर पर कहा कि 15 अगस्त सभी पात्र परिवारों को के घरों में उज्ज्वला गैस कनेक्षन दिए जाना है। उन्होंने सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभान्वित करने के लिए निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment