AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 June 2018

अमानक कीटनाषकों के विक्रेता के पंजीयन लायसेंस निलंबित

अमानक कीटनाषकों के विक्रेता के पंजीयन लायसेंस निलंबित

खण्डवा 26 जून, 2018 - उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि डूल्हार के कुषवाह कृषि सेवा केन्द्र द्वारा एक्सेल क्रोप केयर पष्चिम मुम्बई द्वारा निर्मित कीटनाषक औषधि लेमडेसी लोथ्रेन की बिक्री की जा रही थी। परीक्षण के दौरान जांच में इस कीटनाषक का नमूना फरीदाबाद की प्रयोगषाला में अमानक स्तर का पाये जाने से उसके विक्रेता का पंजीयन लायसेंस निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि षिवषक्ति कृषि सेवा केन्द्र डूल्हार द्वारा अनुप्रोडक्ट लिमिटेड फरीदाबाद द्वारा निर्मित कीटनाषक औषधि क्लोरोपेरीफास 20 प्रतिषत की बिक्री की जा रही थी। परीक्षण के दौरान जांच में इस कीटनाषक का नमूना फरीदाबाद की प्रयोगषाला में अमानक स्तर का पाये जाने से उसके विक्रेता का पंजीयन लायसेंस निलंबित कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment