AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 June 2018

पुनासा, मूंदी, छनेरा व होषंगाबाद की बसें पुराने बस स्टेण्ड से चलेंगी

पुनासा, मूंदी, छनेरा व होषंगाबाद की बसें पुराने बस स्टेण्ड से चलेंगी
नए बस स्टेण्ड इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, पंधाना मार्ग की बसें रवाना होंगी
रात्रि 8 से सुबह 7 बजे तक सभी बसें पुराने बस स्टेण्ड तक आ सकेंगी

खण्डवा 25 जून, 2018 - अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे ने बताया कि दोनों बस स्टेण्ड चालू स्थिति में रहेंगे। पुराने बस स्टेण्ड से ओंकारेष्वर, पुनासा, मूंदी, छनेरा, होषंगाबाद, जसवाड़ी, देड़तलाई, सिंगोट, अमरावती, खालवा व बैतूल की ओर जाने वाली बसें रवाना होंगी। 
जबकि नए बस स्टेण्ड से इंदौर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर व पंधाना मार्ग पर जाने वाली बसें रवाना होगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, पंधाना की बसें भी रात्रि 8 से सुबह 7 बजे तक पुराने बस स्टेण्ड तक आ जा सकेंगी। 
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आज
खण्डवा 25 जून, 2018 - जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक मंगलवार  26 जून को कलेक्टेªट सभाकक्ष में क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता मंे संपन्न होगी। यह बैठक प्रातः 9 बजे से आयोजित होगी। बैठक मंे सांसद श्री चौहान द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, सर्वषिक्षा अभियान, उज्ज्वला योजना, फसल बीमा योजना, सौभाग्य योजना की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सभी संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment