AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 June 2018

सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के दूसरे चरण में लगेगा फ्लू गैस डी-सल्फेराइजेशन सिस्टम

सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के दूसरे चरण में लगेगा फ्लू गैस डी-सल्फेराइजेशन सिस्टम  

खण्डवा 23 जून, 2018 - मध्यप्रदेश पॉवर जनेरटिंग कंपनी के द्वारा खंडवा स्थित श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के दूसरे चरण में 660-660 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक तीन और चार में फ्लू गैस डी-सल्फेराइजेशन सिस्टम (एफजीडी) लगाने के लिये तैयारी शुरू हो गई है। भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में ताप विद्युत गृहों को सल्फर डाइ-आक्साइड के उत्सर्जन को निर्धारित मापदंड 100 Mg@Nm³ के भीतर रखने के निर्देश दिये गये हैं।  
श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में दूसरे चरण की 660-660 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक तीन व चार क्रमशः इस वर्ष जुलाई एवं अक्टूबर माह में क्रियाशील हो जाएंगी। दोनों इकाईयों में फ्लू गैस डी-सल्फेराइजेशन सिस्टम की स्थापना के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर की अनुमानित लागत लगभग 562 करोड़ रूपए है। श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की इकाई क्रमांक तीन व चार में फ्लू गैस डी-सल्फेराइजेशन सिस्टम वर्ष 2021 में क्रमशः जून और सितम्बर तक क्रियाशील होने की संभावना है। 
  पॉवर जनेरटिंग कंपनी के संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई एवं श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा के पहले चरण में निर्मित इकाई एक व दो में भी फ्लू गैस डी-सल्फेराइजेशन सिस्टम स्थापित किये जाएंगे। इसके लिए अलग से कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment