AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 June 2018

योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर खण्डवा जिले को विकसित बनायें - सांसद श्री चौहान

योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर खण्डवा जिले को विकसित बनायें
- सांसद श्री चौहान
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 26 जून, 2018 - जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता मंे संपन्न हुई। बैठक में सांसद श्री चौहान ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, सर्वषिक्षा अभियान, उज्ज्वला योजना, फसल बीमा योजना, सौभाग्य योजना आदि की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, महापौर श्री सुभाष कोठारी, कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में सांसद श्री चौहान ने उपस्थित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि विभिन्न योजनाओं का जिले में बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कर नागरिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने अधीक्षण यंत्री श्री कमलेष लाड़ को सौभाग्य योजना में शत प्रतिषत उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यदि किसी मजरे टोले या फालिया में विद्युतीकरण रह गया हो तो वहां भी विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करायें। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में बताया कि खण्डवा जिला भारत सरकार द्वारा चिन्हित आकांक्षी जिलों में शामिल है, जिसकी भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सभी आकांक्षी जिलों की रेकिंग जारी होती है जिसमें आज खण्डवा जिले का 38 वां स्थान है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, षिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेषन, कौषल उन्नयन विभाग की योजनाओं की सतत् मॉनिटरिंग जिले स्तर पर भी लगातार की जा रही है। अधिकारियों की नियमित बैठक लेकर इन सभी विभागों की योजनाओं में तेजी लाने के निर्देष दिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के क्रियान्वयन कम प्रगति आने से स्वास्थ्य विभाग की रेकिंग कमजोर है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना ने भी प्रगति सराहनीय है। इसके अलावा सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के क्रियान्वयन में भी खण्डवा जिले की स्थिति ठीक नहीं है। 

No comments:

Post a Comment