AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 June 2018

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 27 जून, 2018 - वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु कृषक क्षेत्र से संबंधित स्वरोजगार स्थापित करने हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं से मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित है। अन्त्यावसायी समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजनांतर्गत इस वित्तीय वर्ष हेतु 10 हितग्राहियों को कृषि आधारित व्यवसाय व उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में हितग्राही को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए कुल 50 हजार रू. से लेकर 2 करोड रू. तक उपलब्ध कराये जाते है जिसमें मार्जिन मनी के रूप में 15 प्रतिषत राषि जो कि अधिकतम 12 लाख रू. देय होगी। आवेदक यदि बी.पी.एल. परिवार से है तो यह मार्जिन मनी 20 प्रतिषत या अधिकतम 18 लाख रू. तक देय होगी। इस योजना हेतु आवेदन पत्र व अन्य जानकारी के संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, खण्डवा जिला व्यापार एवं उद्योग परिसर से कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों से प्राप्त की जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment