AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 3 June 2018

बेरोजगार युवाओं के लिए पंजीयन षिविर आयोजित होंगे

बेरोजगार युवाओं के लिए पंजीयन षिविर आयोजित होंगे

खण्डवा 3 जून, 2018 - षिक्षित बेरोजगार अभ्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्यूरिटी स्किल काउंसिल इंडिया लिमिटेड एस.एस.सी.आई. संस्था द्वारा जिले की सभी जनपद पंचायतों मंे सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक के लिए भर्ती पंजीयन षिविर लगाये जायेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. वरदमूर्ति मिश्र ने बताया कि ये भर्ती पंजीयन षिविर जनपद पंचायत छैगांवमाखन में 6 जून को , जनपद पंचायत पुनासा मंे 7 जून को , जनपद पंचायत हरसूद में 8 जून को , जनपद पंचायत खालवा में 9 जून को, जनपद पंचायत खण्डवा में 10 जून को, जनपद पंचायत पंधाना में 11 जून को एवं जनपद पंचायत खण्डवा में 12 जून पंजीयन षिविर आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह पंजीयन षिविर प्रातः 10ः30 बजे से सायं 4 बजे आयोजित किए जायेंगे। बेरोजगार अभ्यार्थी जिनकी योग्यता 10वी पास हो, 20 से 35 वर्ष की आयु हो तथा लम्बाई न्यूनतम 168 से.मी. रखते हो आवेदन कर सकते है। अभ्यार्थी प्रषिक्षण देकर राष्ट्रीयकृत बैंको व औद्योगिक प्रतिष्ठानों जैसे एस बैंक पंजाब नेषनल बैंक, सौलर प्लांट अम्बुजा सीमंेट, रिलायंस कार्पोरेषन, टाटा बिरला, खजुराहो के किला पीथमपुर आएसर कम्पनी, इंदौर एवं दिल्ली गुडगांव हीरो होण्डा कम्पनी में 9 हजार से 12 हजार रूपये के मासिक वेतन पर कार्य करेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी इसका लाभ लेना चाहते है निर्धारित तिथियों में अपनी 10 वी पास की अंकसूची की छायाप्रति, दो फोटो व 250 रूपये रजिस्ट्रेषन शुल्क के साथ उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment