AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 10 June 2018

बेरोजगार युवाओं के लिए खण्डवा में पंजीयन षिविर सम्पन्न

बेरोजगार युवाओं के लिए खण्डवा में पंजीयन षिविर सम्पन्न

खण्डवा 10 जून, 2018 - रोजगार मेले का आयोजन रविवार को विकासखण्ड कार्यालय आजीविका जनपद पंचायत खण्डवा में किया गया। इस भर्ती केम्प में लगभग 100 युवाओं ने पंजीयन कराया जिसमें एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड नीमच के भर्ती अधिकारी श्री सुरेन्द्र पोटर ने मापदण्ड के अनुसार 38 युवाओं का चयन किया। इन चयनित युवाओं को नीमच में एक माह के प्रषिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी दी जायेगी। यह केम्प जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी खण्डवा श्री चन्दरसिंह मण्डलोई के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस प्रकार का पंजीयन षिविर 11 जून को जनपद पंचायत पंधाना में आयोजित किया जायेगा। इच्छुक युवा अपनी 10वी की अंकसूची की छायाप्रति, 2 फोटो व रजिस्ट्रेषन शुल्क 250 रूपये के साथ आवेदन कर सकता है। 

No comments:

Post a Comment