AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 10 June 2018

जिले के 21822 किसानों के खाते में जमा हुए 39.47 करोड़ रू.

मुख्यमंत्री कृषक योजना के तहत

जिले के 21822 किसानों के खाते में जमा हुए 39.47 करोड़ रू.
किसान समृद्ध होगा तो ही देष समृद्ध होगा - सांसद श्री चौहान

खण्डवा 10 जून, 2018 - प्रदेष सरकार किसानों की आय बढ़ाने और फसल लागत कम कर खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए कृत संकल्पित है। देष तभी समृद्ध होगा जब कि यहां का किसान समृद्ध रहेगा। यह बात क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने नई कृषि उपज मण्डी में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत किसानों के खाते में प्रोत्साहन राषि जमा करने के अवसर पर आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य 1735 रू. प्रति क्विंटल दर पर गेंहू बेचने वाले खण्डवा जिले के 21822 किसानों के खाते में 265 रू. प्रति क्विंटल दर से प्रोत्साहन राषि के कुल 39,47,85,018 रूपये जमा कर दिए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, महापौर श्री सुभाष कोठारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थेे। कार्यक्रम मंे किसानों को प्रोत्साहन राषि जमा करने संबंधी प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिन किसानों को प्रोत्साहन राषि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए उनमें ग्राम गांधवा के उज्जवल, भण्डारिया की अमरूती बाई, बेनपुरा के बहीद खान, सावखेड़ा के शांतिलाल तथा रनगांव के राजेन्द्र शामिल है। 
क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यकाल में निमाड़ क्षेत्र में जल क्रांति आ गई है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष लगभग 700 करोड़ रूपये की छैगांवमाखन सिंचाई योजना, लगभग 500 करोड़ रूपये लागत की जावर सिहाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना, किल्लौद सिंचाई योजना जैसे बड़े बडे़ कार्य इस जिले में स्वीकृत हुए है। इन सिंचाई योजनाओं से निमाड़ क्षेत्र की तकदीर ही बदलने वाली है। उन्होंने खालवा क्षेत्र के 28 गांवों के लिए स्वीकृत सामूहिक पेयजल योजना हेतु मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने खेड़ी प्रवास के दौरान खालवा क्षेत्र के ग्रामों में सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए 1700 करोड़ रूपये की उद्वहन सिंचाई योजना स्वीकृत करने की घोषणा की है। इस परियोजना के प्रारंभ होने से इस क्षेत्र की तस्वीर ही बदल जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्ष 2016-17 में समर्थन मूल्य पर गेंहू बेच चुके किसानों को 200 रू. प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राषि भी दिलवाई है। कार्यक्रम में जबलपुर मंे आयोजित राज्य स्तरीय किसान महासम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के संबोधन का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने संबोधन में बताया कि गत एक वर्ष के प्रदेष के किसानों के खाते में 27350 करोड़ रूपये विभिन्न योजनाओं के तहत जमा कराएं जा चुके है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 तक प्रदेष का विद्युत उत्पादन 2900 मेगावाट था जो कि अब बढ़कर 18364 मेगावाट हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के बच्चों को निःषुल्क षिक्षा, परिवार के सदस्यों को निःषुल्क उपचार की व्यवस्था भी प्रदेष सरकार कर रही है। कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक जोषी ने किया। कार्यक्रम में गणगौर लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

No comments:

Post a Comment