AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 12 June 2018

‘संबल‘ योजना में 191 हितग्राहियों को दी जायेगी लगभग 2 करोड़ रू. की मदद

‘संबल‘ योजना में 191 हितग्राहियों को दी जायेगी लगभग 2 करोड़ रू. की मदद
जिले के सभी शहरों व विकासखण्ड मुख्यालयों पर आज आयोजित होंगे कार्यक्रम

खण्डवा 12 जून, 2018 - प्रदेष के असंगठित श्रमिकों के सामाजिक सुरक्षा सुनिष्चित करने तथा उनके हित संवर्धन के उद्देष्य से राज्य शासन श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण ‘‘संबल‘‘ योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत पंजीबद्ध असंगठित मजदूर को योजना के प्रावधानों के तहत 1 अप्रैल से 30 मई के बीच की अवधि में लाभान्वित हितग्राहियों को 13 जून को सहायता राषि वितरण करने के लिए जिले की सभी जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
प्रभारी कलेक्टर श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि खण्डवा जनपद का कार्यक्रम गौरीकुंज सभागृह में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। खालवा विकासखण्ड का कार्यक्रम आषापुर पुलिस चौकी के पास, किल्लौद का कार्यक्रम जनपद पंचायत प्रांगण में, पुनासा का कार्यक्रम हथियाबाबा प्रांगण में व छैगांवमाखन का कार्यक्रम पड़ावा चौक छैगांवमाखन में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। जबकि नगर निगम खण्डवा, मूंदी नगर पंचायत व ओंकारेष्वर शहर में यह कार्यक्रम सायं 5 बजे से आयोजित होगा। पंधाना जनपद व नगर पंचायत का कार्यक्रम पंधाना मण्डी में तथा हरसूद नगर व जनपद पंचायत का संयुक्त कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से नया हरसूद के मांगलिक भवन में आयोजित होगा। प्रभारी कलेक्टर श्री नागेन्द्र ने बताया कि इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण कराने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों मंे संबल योजना के तहत कुल 97 हितग्राहियों को अन्त्येष्टी सहायता के रूप में 4.85 लाख रूपये तथा सामान्य मृत्यु पर 86 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता योजना के रूप में 1.72 करोड़ रूपये तथा दुर्घटना में मृत्यु पर 8 हितग्राहियों को 32 लाख रूपये की मदद इन कार्यक्रमों में वितरित की जायेगी।

No comments:

Post a Comment