AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 13 June 2018

16 जून से 15 अगस्त तक रहेगा मत्स्याखेट प्रतिबंधित

16 जून से 15 अगस्त तक रहेगा मत्स्याखेट प्रतिबंधित

खण्डवा 13 जून, 2018 - आगामी 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि बंद ऋतु मंे मत्सयाखेट निषेध किया गया है। इस अवधि में मत्स्याखेट की रोकथाम, मत्स्याखेट , मत्स्य विक्रय ,मत्स्य का परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेष मत्स्य महासंघ इंदिरा सागर ने बताया कि मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा 3(2) ंके प्रावधानों ंके विरूद्ध एवं म.प्र. मत्स्य क्षेत्र संशोधन अधिनियिम 5 ंके तहत उल्लंघनकर्ताओं को 1 वर्ष तक का कारावास या 5 हजार रूपये तक जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाने का प्रावधान है। सभी नागरिकों को सूचित किया गया है कि प्रतिबंधित अवधि में इंदिरा सागर, ओंकारेष्वर, मान एवं माही जलाषयों में किसी प्रकार का मत्स्याखेट एवं परिवहन न करें एव ंना ही इन कार्याे में सहयोग दे। इन नियमों ंके उल्लघंन करने वालो ंके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment