AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 8 September 2016

कमिष्नर श्री दुबे ने अर्दला खुर्द व दीवाल गांव का किया दौरा

कमिष्नर श्री दुबे ने अर्दला खुर्द व दीवाल गांव का किया दौरा 


खण्डवा 7 सितम्बर 2016 - कमिष्नर इंदौर संभाग श्री संजय दुबे ने पंधाना विकासखण्ड के दूरस्थ व सीमावर्ती ग्राम अर्दला खुर्द , बावडिया काजी व दीवाल ग्रामों का दौरा वहां संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ कर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति देखी। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक , जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना, सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने दीवाल ग्राम मंे ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका निराकरण किया। कमिष्नर श्री दुबे ने ग्राम अर्दला खुर्द में ग्रामीणों के घरों में जाकर उनके द्वारा निर्मित कराये गये शौचालयों को देखा व ग्रामीणों से शौचालयों का उपयोग करने की अपील की। 
अर्दला खुर्द के हर घर में हैं शौचालय
कमिष्नर श्री दुबे जब अर्दला खुर्द गए तो वहां उन्होंने देखा कि गांव के हर घर में शौचालय बना हुआ हैं। गांव की ग्यारसी बाई ने उन्हें बताया कि स्वच्छ भारत मिषन के तहत उसे 12 हजार रूपये की सहायता मिल गई थी। साथ ही 2 हजार रूपये स्वसहायता समूह की सदस्य होने के कारण उसने समूह से उधार लेकर कुल 14 हजार रूपये में शौचालय बनवाया हैं, जिसमें वाॅष बेसिन, पानी की टंकी भी साथ बनी हैं। गांव के अधिकांष घरों में भी वाॅष बेसिन व पानी की टंकी बनी हैं। ग्यारसी बाई के पति कैलाष ने कमिष्नर श्री दुबे को बताया कि पहले शौचालय का महत्व मालूम नही था, धीरे धीरे समझ में आया तो शौचालय तो बनवाया ही साथ में 6 हजार रूपये लगाकर स्नान घर भी पक्का बनवा दिया हैं। अब ग्यारसी व कैलाष पास के गांव में भी जाकर वहां के ग्रामीणों को शौचालय व स्नान घर बनवाने के लिए प्रेरित करते हैं। 
स्वसहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं महिलाएं
कमिष्नर श्री दुबे स्वसहायता समूहों की महिलाओं की बैठक में भी उपस्थित हुए। गांव के कुल 7 स्वसहायता समूहों में लगभग 70  महिलाएं शामिल हैं। सभी महिलाएं गरीब परिवारों की होकर भी 100 रूपये प्रतिमाह जोड़ती हैं, आज समूहों के पास कुल 60-70 हजार रूपये जमा हो चुके हैं, इस राषि से महिला सदस्य उधार लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन तो कर ही लेती है। साथ ही उधार की राषि नियमित रूप से चुकाती हैं। गांव की महिलाओं द्वारा पषुओं के पोषण आहार के रूप मंे नमक की ईट तैयार की जाती हैं, इसे बेचकर भी वे अपनी आय बढ़ा रही हैं। इस नमक की ईट में पषुओं के लिए पोष्टिक तत्व व खनिज लवण उपलब्ध रहते हैं। कमिष्नर श्री दुबे ने उन्हें घरों के आसपास खाली पड़ी जमीन में सब्जी उत्पादन व केचुआ की खाद तैयार करने की सलाह दी, जिस पर महिलाओं ने तत्काल अपनी सहमति दी। उन्होंने जन अभियान परिषद के समन्वयक को इन महिलाओं को वर्मी कल्चर तैयार करने के लिए प्रषिक्षण दिलाने के निर्देष दिए। कुछ महिलाओं ने सिलाई मषीन व पत्तल दोने तैयार करने का काम के लिए प्रषिक्षण दिलाने की मांग की, जिस पर कमिष्नर श्री दुबे ने जिला पंचायत की सीईओ को प्रषिक्षण दिलाने के निर्देष दिए। 
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निरीक्षण किया कमिष्नर ने
कमिष्नर श्री दुबे ने पंधाना से दीवाल के बीच प्रधानमंत्री सड़क की गुणवत्ता खराब देखकर महा प्रबंधक श्री जीवन गुप्ता से सड़क निर्माण के मेंटेनेस की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष तक सड़क के मेटेनेस का दायित्व ठेकेदार का हैं, उससे सड़क का संधारण नियमित रूप से करवायें अन्यथा ठेकेदार को किये जाने वाले भुगतान पर रोक लगायें। उन्होंने ग्राम बावड़िया काजी में वाॅटर शेड के तहत निर्मित स्टाप डेम व प्रधानमंत्री सड़क को भी देखा। 


अर्दला खुर्द की ग्राम सभा में अपात्रों के नाम बीपीएल सूची से काटने के दिए निर्देष
कमिष्नर श्री दुबे ने ग्राम अर्दला खुर्द में ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं के संबंध में कोई जानकारी नही दी जाती हैं। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिषन के तहत बीपीएल सूची से किस ग्रामीण के घर में शौचालय बनना हैं यह भी ग्रामीणों को अभी तक नही बताया गया हैं। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देष दिए कि शौचालय निर्माण के लिए पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची आज ही घर घर जाकर वितरित की जाये। कमिष्नर श्री दुबे ने जिला पंचायत सीईओ को पंचायत सचिव के विरूद्ध सख्त अनुषासनात्मक कार्यवाही के निर्देष दिए हैं। गांव की महिला कंचन बाई पति मोहन ने कमिष्नर श्री दुबे को बताया कि उसकी किडनी खराब हो गई हैं, डायलेसिस कराने में बहुत पैसा खर्च होता हैं। उन्होंने महिला के पति मोहन को सलाह दी कि यदि वह अपनी एक किडनी पत्नि को देना चाहे तो उसके प्रत्यारोपण के लिए आवष्यक व्यवस्था करवा दी जायेगी। उन्होंने उज्जवला योजना गांव की महिलाओं को गैस कनेक्षन की जानकारी भी जिला आपूर्ति अधिकारी से ली। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कोठारे ने कमिष्नर श्री दुबे को बताया कि गांव के लगभग 400 लोगों के नाम उज्जवला योजना की सर्वे सूची में शामिल हैं, जिसमें से अभी तक 80 महिलाओं को गैस कनेक्षन दिए जा चुका हैं शेष को उज्जवला योजना के फार्म वितरित किये जा रहे हैं , ताकि उनके प्रकरण स्वीकृत किये जा सके। 
पंधाना छात्रावास का किया निरीक्षण
कमिष्नर श्री दुबे ने अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा कर छात्रावास की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। 

No comments:

Post a Comment