षिक्षा मंत्री श्री शाह आज खेड़ी जायेंगे
खण्डवा 8 सितम्बर 2016 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा विभाग के मंत्री कुंवर श्री विजय शाह 9 सितम्बर को खण्डवा आकर खेड़ी जायेंगे तथा वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री शाह 9 सितम्बर को अपरांह 4 बजे इंदौर से प्रस्थान कर रात्रि 7 बजे खण्डवा आयेंगे तथा रात्रि 8 बजे खेड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री शाह खेड़ी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर रात्रि 11 बजे खेड़ी से प्रस्थान कर रात्रि 11ः30 बजे खण्डवा आकर रात्रि विश्राम करेंगे।
No comments:
Post a Comment