गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जोषी ने किया गौषालाओं का निरीक्षण
पंधाना की गौषाला के पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही के दिए निर्देष
खण्डवा 8 सितम्बर 2016 - मध्यप्रदेष गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री संतोष जोषी ने गुरूवार को जिले की निहालवाड़ी, श्री बालाजी मंदिर पंधाना, जीवोदय गौषाला बोरगांव बुजूर्ग, पछाया , मां गंगा गौषाला धनगांव, वेद माता गौषाला कोठी, अभय गौषाला ओंकारेष्वर व अन्य गौषालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौषाला में रह रहे गौवंष के संरक्षण व पोषण आहार की व्यवस्थाओं को देखा तथा व्यवस्थाओं के प्रति नाराजगी प्रकट की एवं उपसंचालक पषु चिकित्सा को गौषाला की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए निर्देष दिए।
इस दौरान उप संचालक पषु चिकित्सा डॉ. कुल्हारे ने उन्हें बताया कि श्री बालाजी मंदिर गौषाला पंधाना के संचालन में अनियमितताओं की षिकायत की जांच वर्ष 2014 में भी तत्कालीन सहायक कलेक्टर द्वारा की गई थी तथा वहां दर्ज पषुओं एवं मौके पर पाये गये पषुओं की संख्या में भिन्नता पाई गई थी। जांच उपरांत गौषाला का पंजीयन निरस्त करने हेतु अनुषंसा की थी। इस संबंध में मध्यप्रदेष गौ संवर्धन बोर्ड को भी तत्समय लिखा गया था। डॉ. कुल्हारे ने बताया कि गौषाला में अनियमितता की जानकारी मिली हैं जिसके आधार पर पंधाना की गौषाला के पंजीयन निरस्त करने हेतु बोर्ड को पुनः लिखा जा रहा हैं।
No comments:
Post a Comment